Pages

Invitation

सादर निमंत्रण
श्री रघुनन्दन कला मंच (रजि) नया नंगल
की भक्तिमय प्रस्तुति
चौथी विशाल मटकी फोड़ प्रतियोगिता
एवं
श्री कृष्ण जन्म अष्टमी शोभा यात्रा
मान्यवर !
श्री कृष्ण जन्म अष्टमी महापर्व के उपलक्ष्य में श्री रघुनन्दन कला मंच (रजि. ) नया नंगल द्वारा
शोभा यात्रा एवं चौथी मटकी फोड़ प्रतियोगिता
का भव्य आयोजन
बुधवार , दिनांक 01 सितम्बर 2010 को
निम्न लिखित कार्यक्रम अनुसार किया जा रहा है ।
आपसे निवेदन है कि इस पर्व में परिवार सहित पधार कर धर्म एवं संस्कृति के उत्थान में अपना बहुमूल्य
योगदान दें
कार्यक्रम
शुभ -आरम्भ श्री शोभा यात्रा
(सेक्टर - मार्कीट से ) सायं 04. 00 बजे
मटकी फोड़ प्रतियोगिता प्रथम पडाव
(सेक्टर -4 मार्कीट ) सायं 05.00 बजे
मटकी फोड़ प्रतियोगिता द्वित्तीय पडाव
(सेक्टर -1 मार्कीट) सायं 05.30 बजे
पंडित प्रकाश जी एवं मात्रु - मंडल द्वारा संकीर्तन
(सेक्टर -2 मार्कीट ) सायं 05.30 bje से 06.30 बजे
मटकी फोड़ प्रतियोगिता तृत्तीय पडाव
(श्री शिव शक्ति मन्दिर शिवालिक कालोनी ) सायं 06.00 बजे
मटकी फोड़ प्रतियोगिता चतुर्थ पडाव
(सेक्टर -2 मार्कीट ) सायं 06.30 बजे
मटकी फोड़ प्रतियोगिता अन्तिम पडाव
एवं शोभा यात्रा समापन समारोह
(
श्री गीता मन्दिर ) सायं 07.30 बजे

निवेदक
प्रधान एवं कार्यकारिणी
श्री रघुनन्दन कला मंच
नया नंगल



1 comments:

निर्मला कपिला said...

इस जानकारी के लिये धन्यवाद।