Pages

सन्देश

**** नई पीढ़ी के लिए खुदा के नाम एक प्रार्थना ****


या अल्लाह !!!
उन तमाम स्टुडेंट्स को परीक्षा में कामयाब करना ....
जिन्हें साल भर पढने का टाइम नही मिला ...!

या रब !!!
उन मासूम हाथों को हिम्मत दे ...
जिन्होंने अन-लिमिटेड एस एम एस पैकेज को कभी वेस्ट नही होने दिया ...!!

या खुदा !!!
उन आँखों को पेपर में रौशनी देना ....
जो दिन-रात नेट पर बैठकर कमजोर हो गयी हैं ...!!!

या अली !!!
उन गरीब बच्चे और बच्चीओं की मदद करना जो नाईट -आवर्स में बात करते रहे और पढ़ सके...!!!!

आमीन .....!!!!!


----- राकेश वर्मा