खुशखबरी
इस बार का गणतंत्र दिवस नया नंगल स्थित नेशनल फेर्टी.लिमिटेड कारखाने के कर्मचारियो के लिए एक खुशखबरी लेकर आ रहा है ...वो यह कि केंद्र सरकार की आर्थिक मामलो की मन्त्रिमनद्दलिये सलाहकार समिति ने एन ऍफ़ एल की संयंत्र को गैस आधारित बनाने की परियोजना के लिए १४७८.६३ करोड़ रुपए की धनराशी जारी करने का फैसला किया है ...!
सरकार के इस फैसले से कर्मचारी वर्ग में ख़ुशी का माहौल है क्योंकि संयंत्र के गैस आधारित होने से संयंत्र की उत्पादकता , उत्पादन, एवं लाभ अर्जन सब बढ़ेंगे ...
अब इंतज़ार है उस घडी का जब इस परियोजना का श्रीगणेश होगा ॥
सभी देशवासिओं को गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं ...!!!
---- राकेश वर्मा
2 comments:
गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं ...!!!
bahut bahut badhaaI
Post a Comment