Pages

चुटकुला

संता : मेरा घर इतना बड़ा है कि उसमे लोकल ट्रेन चलती है ....

बंता : ये तो कुछ भी नहीं ... मेरा घर इतना बड़ा है कि उस में अगर एक कोने से दुसरे कोने में चले जाओ तो मोबाइल पर रोमिंग पड़ जाती है ....!!!!

3 comments:

पी.सी.गोदियाल "परचेत" said...

ये तो कुछ भी नहीं , मेरा घर तो इतना बड़ा है कि सुबह उठकर टोइलेट जाता हूँ तो लौटते में ब्रेकफास्ट की उम्मीद में जब डाइनिंग टेबल पर पूछता हूँ तो डिनर सजाया जा रहा होता है !

honesty project democracy said...

अच्छी रोचक चुटकुला ,साथ में गोदियाल जी का जवाब भी उत्तम है /

sanan said...

Gooood shot !
Vaise iss haalaat mei DOUBLE SIM wala mobile bhi ek behtar vikalp hai !