Pages

साहित्यक समारोह



"सूल सुराही" पत्रिका के नारी लेखक विशेषांक का विमोचन


नंगल में सोमवार की शाम प्रवासी पंजाबी फ्रेंड्स क्लब द्वारा डाक्टर संजीव गौतम के निवास स्थान पर एक साहित्यक समारोह का आयोजन किया गया इस समारोह का मुख्य आकर्षण पंजाबी त्रैमासिक पत्रिका सूल-सुराही के नारी-लेखक विशेषांक का विमोचन करना था समारोह के मुख्य-अतिथि लन्दन से प्रकाशित होने वाले पंजाबी मैगज़ीन पंजाब मेल इंटर नेशनल के सम्पादक एवं संचालक 0 गुरदीप सिंह संधू थे इलाके के प्रमुख बुद्दिजीवियो एवं साहित्य प्रेमी सज्जनों की भरपूर हाजिरी थी आरम्भ में डॉक्टर गुलज़ार सिंह कंग ने सूल सुराही में प्रकाशित रचनाओं के बारे जानकारी देते हुए बताया कि इस बार पत्रिका में ३६ नारी लेखिकाओं की कुल ६४ रचनाएं प्रकाशित की गयी हैं कुल ५६ पन्नो के इस अंक में केवल पंजाब, बल्कि हरियाणा , दिल्ली एवं हिमाचल प्रदेश की लेखिकायों की उच्च स्तरीय रचनाओं को सरदार बलबीर सिंह सैनी एवं बीबी गुरचरन कौर कोचर ने संयुक्त रूप से संपादित किया है इसमें साहित्यक गतिविधिओं एवं नव-प्रकाशित पुस्तकों बारे में भी जानकारी मुहैया करवाई गयी है
पत्रिका
के सम्पादक सरदार बलबीर सिंह सैनी , अक्खर चेतना मंच के सरपरस्त श्री राकेश नय्यर , डाक्टर संजीव गौतम एवं रंगकर्मी फुलवंत मनोचा ने सरदार गुरदीप सिंह संधू को स्मृति चिन्ह भेँट किया इस अलावा प्रवासी पंजाबी फ्रेंड्स क्लब पदाधिकारिओं ने प्रसिद्ध लेखिका एवं प्रतिष्ठित ब्लॉगर श्रीमती निर्मला कपिला को उनके साहित्य जगत में दिए गये अभूतपूर्व योगदान के लिए एवं जागृति संस्था के निर्देशक श्री प्रभात भट्टी को वन्य जीवों की देखभाल व् पर्यावरण की सुरक्षा हेतु चलाये जा रहे अभियान के प्रोत्साहन के लिए सम्मान चिन्ह दिया

समारोह के दौरान एक कवि गोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमे हरी चंद शर्मा, अशोक राही , युवा शायर अमरजीत 'बेदाग़' , अक्खर चेतना मंच के सचिव राकेश वर्मा , प्रधान देविंदर शर्मा, श्रीमती निर्मला कपिला , डाक्टर संजीव गौतम, इंजीनिअर के. के .सूद ,ने अपनी कविताओं से समा बाँधा नामवर ग़ज़ल गायक श्री सुनील सिंह डोगरा ने मरहूम शिव बटालवी की गजल सुनाई
सरदार गुरदीपसिंह संधू ने इंग्लैंड में रह रहे पन्जाबिओं बारे में जानकारी देते हुए बताया कि भले ही अभी मंदी का दौर पूरी तरह से ख़त्म नही हुआ पर हमारे लोगों ने अपनी कड़ी मेहनत बल से कई उच्च मुकाम हासिल किये हैं उन्होंने पंजाबी भाषा के उत्थान के लिए सभी को सामूहिक प्रयास करने के लिए कहा
समारोह में अन्य के अलावा पत्रकार गुरप्रीत ग्रेवाल , राकेश सैनी, प्रीतम बरारी , सुरजीत ढेर , टोनी सहगल , चित्रकार देश रंजन शर्मा ,रघु मल्होत्रा, के. के. खोसला, प्रोफेसर जी.एस.चट्ठा एवं एडवोकेट अनुज ठाकुर भी उपस्थित थे मंच संचालन गुरप्रीत ग्रेवाल ने बहुत उम्दा तरीके से किया सरदार बलबीर सैनी ने सभी साहित्यकारों एवं उपस्थित जनों के प्रति आभार व्यक्त किया कुल मिला कर ये समारोह होली के त्यौहार को यादगार बनाने में कामयाब रहा
------- राकेश वर्मा
{सचिव }
अक्खर चेतना मंच नंगल

1 comments:

Dipak 'Mashal' said...

Badhai ho Rakesh ji..